You are here:Home » BLOG » ब्लॉग कैसे बनाये

ब्लॉग कैसे बनाये

                  ब्लॉग  कैसे बनाये। 

  • ब्लॉग बनाने के लिए एक gmail account आवश्यक हैं।
  •   www.blogger.com पर जाना होगा। पहले  आपको जीमेल पासवर्ड दर्ज करनी होगी।
 अब  एक नया पृष्ठ को खुलेगा अब आप  जीमेल में प्रवेश कर चुकें हैं।

  • अब आपको  new  blog   पर क्लिक करना होगा एक नया पेज  खुलेगा। उस पेज पर शीर्षक, पता और टेम्पलेट डालना होगा।

  •  आप ब्लॉग के शीर्षक में आपके ब्लॉग का  नाम लिखना होगा। एक अच्छा सा नाम में डालकर आप चयन करें और शीर्षक दर्ज करें।

  •  blog address में पता दर्ज करने की आवश्यकता होगी। आप को वहॉ ऐसा addeess डालना होगा जो पहले किसी ने इस्तेमाल नही किया हो। आप छोटा पता डालेंगे तो  अच्छा होगा। BLOGSPOT यह शब्द आपके पते में होगा 

  • तो फिर आप टेम्पलेट का चयन करे। वहाँ दिए गए टेम्पलेट में से कौनसा भी एक टेम्पलेट का चयन करें । एक टेम्पलेट का चयन करने के बाद 

  • CREATE BLOG के नाम पर क्लिक करें। आपका ब्लॉग अब बन गया है। अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालकर आप लोगों को किसी भी विषय की जानकारी दें सकतें हैं । 
               पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया।

2 comments:

  1. This is a great post!
    So glad I came across it! Thank you so much for sharing!.
    Now you can earn minimum $100 per day from any part of the world.
    CLICK HERE TO JOIN

    ReplyDelete